अमीर और गरीब।
कोई ऐसा करण जरूर होगा जिससे कि अमीर आदमी प्रतिदिन और अमीर बनता जा रहा है और गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है। अमीर अमीर क्यों है गरीब गरीब क्यों है?हेलो दोस्तों कैसे हो आप से मेरा नाम है समीर और आप पढ़ना शुरू कर चुके हो मेरी कहानी-samstorieshindi
गरीब और अमीर की सोच में अंतर।
अमीर व्यक्ति मेरा मतलब उन लोगों से जो Genuine काम करके अमीर बने हैं, ना कि कोई गलत या फर्जी काम करके।
अमीर व्यक्ति और गरीब व्यक्ति दोनोंं का दिमाग किस तरह काम करता है आइए जानते हैं।
मित्रों यह चीजें हमारे स्कूल, कॉलेज में नहीं सिखााई जाती है। लेकिन आपके लिए यह सीखना जरूरी है।
क्योंकि इसे सीखे बिना आप कभी अमीर नहीं बन पाओगे।
अमीर और गरीब की एक कहानी।
एक समय की बात है। एक बड़ी सी कॉलोनी थी जिसमें बहुत बड़े बड़े घर थे। लेकिन उसी कॉलोनी में एक छोटा सा घर भी था। कॉलोनी के सभी लोगों ने घर बनवाने, गाड़ी लेने और दिखावे मैं कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
सभी कॉलोनी के लोग उस छोटे से घर को देख कर कहते थे। इस घर का मालिक कितना कंजूस है ना।
इसे तो रहना ही नहीं आता।
कॉलोनी की सभी लोग जितना पैसा कमाते थे उसे दिखावे में खर्च कर देते थे।
लेकिन उस छोटे से घर का मालिक अपनी सारी कमाई खर्च ना करके अपनी कमाई के पैसों को अपने एक बिजनेस में इन्वेस्ट करता था।
ऐसा करते-करते कुछ साल बीत गए।
कुछ सालों के बाद उस छोटी सी घर की जगह पर एक बड़ा सा आलीशान घर और एक बड़ी सी गाड़ी होती है। जो उस शहर का सबसे बड़ा घर होता है।
जब लोग देखते हैं तो उस व्यक्ति से पूछते हैं आखिर तुमने ऐसा क्या किया जिससे तुमने इतना बड़ा घर, इतनी बड़ी गाड़ी और इतने सारे पैसे कमा लिए।
तो वह व्यक्ति अपने जवाब में कहता है मैं अपने कमाए हुए पैसों को खर्च नहीं करता था। मैं उन पैसों को अपने बिजनेस में और अपने काम में इन्वेस्ट करता चला गया। और आज मेरे पास पैसे आने के 10 से भी ज्याादा Source है।
अब मैं जो चाहे खरीद सकता हूं।
कहानी से कुछ समझे?
इस कहानी से हमें पहली सीख यह मिलती है कि अमीर लोग हैं ना वह अपने पैसों को दिखावे के लिए खर्च नहीं करते बल्कि वे अपने पैसों को ऐसी जगह/चीजों में इन्वेस्ट करते हैं। जिससे उनकी इनकम का Source बढ़े और जब उनके पास बहुत जगह से पैसे आने शुरू हो जाए तो फिर वह लोग अपने सारे शौक पूरे करते हैं।
गरीब मानसिकता वाले लोग जितनाा भी पैसा कमाते है या जितना भी पैैसा उनके पास होता है। वे उन पैसों को अपना शौक पूरा करने और दिखावे में लगा देते हैं। और फिर आखिर में कर्ज में डूब जाते हैं।
इसलिए आप कभी भी अपने पैसों को शौक पूरे करने और फालतू के कामों में मत लगाओ।
अपने पैसों को डबल करने और इन्वेस्ट करने में लगाइए।
जब आपको 10 जगहों से इनकम आने लगेगी तो अपनेे सार शौक पूरे करो।
अगर अभी आपका सपना लाखों की गाड़ियों में घूमने का है तो उस गाड़ी को मत लो बल्कि उन पैसों को किसी काम में इन्वेस्ट करो।
भविष्य मैं जब बहुत जगह से इनकम आने लगेगी तो लाखों कि नहीं करोड़ों की गाड़ी लो।
आपको कोई रोकेगा नहीं।
मेरे कहने का तात्पर्य है कि पहले अपने इनकम के Source बढ़ाने पर ध्यान दो फिर अपने शौक को पूरा करने में।
अमीरों की दूसरी सबसे बड़ी काबिलियत यह है कि वह दूसरों से पहले खुद को Payment करते हैं।
चाहे उन पर इतना भी कर्ज क्यों ना आ जाए वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने पास जमा रखते हैं।
उन पैसों को जमा करके इन्वेस्ट करते हैं ताकि भविष्य में उन पर प्रेसर ना बढे।
और उनकी कमाई का एक हिस्सा सेव भी होता रहे।
जब तक आप अपने लिए अपने पैसों को सेव नहीं करोगे तब तक आप अमीर नहीं बन पाओगे अपनी कमाई का एक हिस्सा सेव कीजिए, गरीब मानसिकता वाले लोग पैसे सेव नहीं करते।
इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़िए और आगे कदम बढ़ाएं।
Also read Motivation story:-
समय के महत्व को कैसे समझें?
सर्कस के जोकर की कहानी।
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
धन्यवाद...!
0 Comments
If you have any questions please comment.