सफलता का राज क्या है?

The lesson of success, The secret of Success in Hindi,The Secret lesson of Success
The Secret of success



हर कोई सफल होना चाहता  हैं।हर कोई अपने सपने पूरे करना चाहता है,हर बंदा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं।

सभी के अपने अपने सपने हैं जिसे सभी पूरा करना चाहते हैं।
सभी सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत तो करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते फिर हार मान बैठते हैं और अपने सपनों को छोड़ देते हैं।

आज के इस भागदौड़ भरी दुनिया में कंपटीशन बहुत है।आप जो करना चाहते हो उसे हजारों लाखों लोग भी करना चाहते हैं।
इसलिए हमें अगर किसी फील्ड में अपना सिक्का जमाना है तो पहली बात हार नहीं माननी है,चाहे कुछ भी हो जाए हार नहीं माननी।

अगर आप हार मान लेते हो तो आपके हाथ असफलता के अलावा और कुछ नहीं लगेगी।

सफल होने के लिए आपको आप जिस काम को कर रहे हो उस फील्ड में सबसे ऊपर जो है उसे देखो और जानो,दिमाग लगाओ की कैसे यह नंबर 1 पर है। किस तरह मैं नंबर वन को हराकर आगे निकल सकूं।

अगर आप छोटी सोच रखोगे तो छोटे ही रहोगे,सफलता के लिए आपको बड़ी सोच रखनी पड़ेगी, बड़ा दिल रखना पड़ेगा।
सोच ऐसी जिसे कोई हरा ना पाए।
सोचने का तरीका mind blowing होना चाहिए।
जब तक अपने सोचने का तरीका नहीं बदल लोगे तब तक कुछ कर नहीं पाओगे और जहां पर हो वहीं पड़े के पड़े रह जाओगे।
सोचने का तरीका बदलो तभी सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

अपने आप को सबसे बेस्ट मानना है।
अगर आप सफल होना चाहते हो तो सबसे बेस्ट बनना होगा खुद को बेस्ट समझना होगा।

अपने आप को किसी से कम नहीं समझना।
अगर सफल होना चाहते हो कभी भी अपने आप को किसी से कंपेयर मत करना और कहना मैं ही सबसे बेस्ट हूं।
आप जैसे हो वैसे ठीक हो अपने आप को यही समझाना होगा।

आपका दिमाग कैसे काम करता है कैसे आप सफल हो सकते हर तरीका आपको अपनाना होगा जिससे आप अपने फील्ड में सबसे टॉप पर आ जाओ।
अपने आप से बात करना होगा
अपने आप को रोज शीशे में देखना होगा।
अगर आप कुछ बनना चाहते हो तो आपको खुद मेहनत करके बनना होगा आपको कोई दूसरा नहीं बनाएगा इसलिए आप को खूब मेहनत करनी होगी।

कभी घमंड मत करना।
अगर सफल होना चाहते हो तो घमंड बिल्कुल मत करना कभी मत करना
क्योंकि घमंड आपको दबा देगी अगर आप सफल हो भी जाते हो तो अगर घमंड करते हो तो उस सफलता का कुछ फायदा नहीं
हां थोड़ा बहुत घमंड भी जरूरी है लाइफ में

कंपेयर मत करना।
अपने आप को किसी के साथ कभी कंपेयर मत करना के साथ अपने आप को कंपेयर करते हो तो आपका कॉन्फिडेंस लो हो जाता है जिसके साथ आप अपने आप को कंपेयर कर रहे हो अगर वह कुछ बड़ा कर दिखाता है और आप कुछ नहीं कर पाते आपका कॉन्फिडेंस बहुत लो हो जाता है इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए आपको अपने आप को ही सबसे बेस्ट समझना चाहिए।

अगर आपको मेरी यह बातें पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

धन्यवाद...!

Also read this story
Pregnant Elephant Story in hindi
Most powerful quotes by Sandeep Maheshwari