किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है। "सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं जी गया।
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब मेरा नाम है समीर और आप पढ़ना शुरू कर चुके हो मेरी कहानी-samstorieshindi
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब मेरा नाम है समीर और आप पढ़ना शुरू कर चुके हो मेरी कहानी-samstorieshindi
Success ka mantra kya hai by Rjkartik।
एक समय की बात है। एक नदी थी जिसके एक तरफ एक बाबा रहा करते थे। बाबा अपनी भक्ति में हर वक्त लीन रहते थे।
नदी के दूसरी तरफ उस बाबा का परिवार रहता था।
परिवार में बाबा का बेटा, बेटा की पत्नी और उसकी बेटी रहती थी।
बाबा रोज शाम को गाय का दूध पिया करते थे। यह दूध बाबा के परिवार के सदस्य में से एक व्यक्ति रोज शाम को नदी केे दूसरी तरफ जाकर बाबा को दूध देकर आते थे।
बाबा दूध को पी लेते थे और दोबारा फिर से अपनी तपस्या में लीन हो जाते थे।
वे कई सालों से तपस्याा करते आ रहे थे।
उनकी इच्छा, ख्वाहिश थी की वे पानी पर चले।
इसलिए ही बाबा कई सालों से तपस्या करते आ रहे थे।
1 दिन की बात है। बाबा का बेटा किसी काम से शहर चला जाता है। मानसून का मौसम होता है।
बेटा की पत्नी अपनी बेटी से कहती है कि तुम बाबा को दूध दे आओ।
अचानक से बादलों के घेरे आ जाते। तो बाबा के बेटे की पत्नी अपनी बेटी सेे कहती है कि तुुम बाबा से ये कह देना कि कल मैं दूध नहींं ला पाऊंगी। पापा शहर गए हुए हैं और तेज बारिश होने की वजह से नदी मेंं बाढ़ आ जाएगी।
बेटी दूध लेकर नदी के दूसरी तरफ जाती है। बाबा को दूध देती है। बाबा जी को प्रणाम करती है।
और कहती है कि मां ने संदेश भेजा है। पापा किसी काम से शहर गए हुए हैं मानसून का मौसम है। जिससे नदी में बाढ़़ जाएगी इसी वजह से मैं दूर नहीं ला पाऊंगी।
तभी बाबा जी कहते कि तू चिंता क्योंं करती है। मैं तुझे एक मंत्रर दूंगा। जिससे तू पानी पर चल पाएगी। फिर तो पानी पर चल कर दूध लेकर आ जाना।
बच्ची यह सुनकर हैरान रह जाती है। घर जाकर वह अपनी मां को मंत्र के बारेे में बताती है जिससे उसकी मांं भी यह सुनकर हैरान हो जाती है।
लेकिन मां को उन पर विश्वास था। मां ने कहा ठीक है तुम दूध लेकर कल चली जाना।
अगले दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी। चारों तरफ बादल छा गए थे। बाढ़ को देखते हुए मां ने बेटी को मना किया। लेकिन बेटी नहीं मानी उसे बाबा के मंत्र पर विश्वास था। और वह दूध लेकर निकल पड़ी।
बाढ़ की वजह से नदी पूरी तरह भर चुकी थी।
तभी लड़की ने मंत्र जपना शुरू किया। और पानी के ऊपर चलने लगी। वह मंत्र को जपते जपते नदी पार कर ली।
बाबा ने भी यह सब देखा। जिसे देख कर बाबा को खुशी का ठिकाना न रहा। उसके बाद इस लड़की ने बाबा को दूध दीया और मंत्रर जपते जपते वापस चली गई।
उसके बाद बाबा ने खुद पानी पर चलने का सोचा। नदी की तरफ गए और पानी मैं अपना एक पैर डालना लेकिन उनका वह पैर डूब गया। और दूसरी तरफ वो लड़की नदी के पानी पर चल कर नदी को पार कर गई।
लेकिन बाबा पानी पर नहीं चल पाए और डूब गए।
ऐसा क्यों हुआ?
क्योंकि उस लड़की को विश्वास था बाबा के मंत्रपर लेकिन बाबा को खुद पर और अपने मंतर पर ही पूरा विश्वास नहीं था। और दूसरी तरफ लड़की को बाबा के मंत्र पर पूरा विश्वास था। इसलिए वह नदी के पानी के ऊपर चल पाए लेकिन बाबा नहीं चल पाए और डूब गए।
ये छोटी सी कहानी विश्वास की कहानी बहुत बड़ी बात सिखाती है।
विश्वास रखिए खुद पर क्योंकि जमाना तो आप में बुराई कमी निकालता ही रहेगा जब तक आप खुद से कॉन्फिडेंस नहीं होंगे आप चेंज नहीं ला सकते
बस खुद पर विश्वास रखें।
Also read this story:-
Mood ko thik kaise karen?
Apna time aata nahi Lena padta hai!
धन्यवाद....!
Story byRjkartik
लेकिन मां को उन पर विश्वास था। मां ने कहा ठीक है तुम दूध लेकर कल चली जाना।
अगले दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी। चारों तरफ बादल छा गए थे। बाढ़ को देखते हुए मां ने बेटी को मना किया। लेकिन बेटी नहीं मानी उसे बाबा के मंत्र पर विश्वास था। और वह दूध लेकर निकल पड़ी।
बाढ़ की वजह से नदी पूरी तरह भर चुकी थी।
तभी लड़की ने मंत्र जपना शुरू किया। और पानी के ऊपर चलने लगी। वह मंत्र को जपते जपते नदी पार कर ली।
बाबा ने भी यह सब देखा। जिसे देख कर बाबा को खुशी का ठिकाना न रहा। उसके बाद इस लड़की ने बाबा को दूध दीया और मंत्रर जपते जपते वापस चली गई।
उसके बाद बाबा ने खुद पानी पर चलने का सोचा। नदी की तरफ गए और पानी मैं अपना एक पैर डालना लेकिन उनका वह पैर डूब गया। और दूसरी तरफ वो लड़की नदी के पानी पर चल कर नदी को पार कर गई।
लेकिन बाबा पानी पर नहीं चल पाए और डूब गए।
ऐसा क्यों हुआ?
क्योंकि उस लड़की को विश्वास था बाबा के मंत्रपर लेकिन बाबा को खुद पर और अपने मंतर पर ही पूरा विश्वास नहीं था। और दूसरी तरफ लड़की को बाबा के मंत्र पर पूरा विश्वास था। इसलिए वह नदी के पानी के ऊपर चल पाए लेकिन बाबा नहीं चल पाए और डूब गए।
ये छोटी सी कहानी विश्वास की कहानी बहुत बड़ी बात सिखाती है।
विश्वास रखिए खुद पर क्योंकि जमाना तो आप में बुराई कमी निकालता ही रहेगा जब तक आप खुद से कॉन्फिडेंस नहीं होंगे आप चेंज नहीं ला सकते
बस खुद पर विश्वास रखें।
Also read this story:-
Mood ko thik kaise karen?
Apna time aata nahi Lena padta hai!
धन्यवाद....!
Story byRjkartik
0 Comments
If you have any questions please comment.