किसी काम में मन कैसे लगाएं?

Kisi kam mein man kaise lagaen, mood ko theek kaise karen, Man ko thik kaise karen, ulte vicharon ko kaise roke
Mood thik kaise karen?

मूड नहीं है कल से, बाद में करूंगा यह बीमारी आज के सभी लोगों में हैं।
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब मेरा नाम है समीर और पढ़ना शुरू कर चुके अब मेरी कहानी-samstorieshindi

मन के साथ काम कैसे करें?

आज मैं जो आपको बताने जा रहा हूं उससे आप अच्छी तरह से समझ जाओगे की मूड को कैसे ठीक किया जाए, किसी काम को मन लगाकर कर कैसे किया जाए।
आइए तो आज इसका इलाज निकालते हैं।
आप मान लीजिए कि आप एक घने जंगल से होकर गुजर रहेे हो तभी आपको अचानक से एक शेर की दहाड़ सुनाई देती है। क्या आप उस समय कह सकते हो, क्या आप शेर को देख कर कह सकते हो कि आज मेरा मूड नहीं है। इसलिए मैं शेर को देखकर नहीं दौड़ूगा।
आपको तैरना नहीं आता और अब पानी में डूब रहे हो,तब आप बचाओ बचाओ बचाओ चिल्लाने की जगह यह कहोगे कि आज मेरा मूड नहीं है।

जब आप कहीं पर घूमने के लिए जाते हो, मूवी देखने केेे लिए जाते हो या जब आप किसी से बातें करतेे हो, गेम खेलते हो टीवी देखते हो यह सोशल मीडिया का यूज करते समय आप ये नहीं कहते कि आज मेरा मूड नहीं है, तो पढ़ाई करते वक्त या कोई काम करते वक्त
आपका मूड क्यों नहीं होता।

जब भी आप अपने मन से पूछते हो तो मन यही कहता है कि मूड नहीं है।
किसी काम का ना करना, किसी काम के प्रति मूड ना होना आप की असफलता को दर्शाता है।
इसलिए आप कभी भी जरूरी काम के साथ समझौता ना करें। जरूरी कामों के लिए मूड की तबीयत ना पूछें।

मैंने कई लोगों को कहते सुना है कि मेरे सपनेेे बहुत बहुत बड़े हैं। मुझेेे एक अच्छी नौकरी चाहिए। मुझे एक बड़ी पोस्ट पर जाना है। लेकिन मेरा काम मेंं या पढ़ाई में मन ही नहीं लगता।

सीधी सी बात है अगर आपने सपना बड़ा देखा है तो इसका मतलब तो यह हुआ ना कि आपने सबसे कठिन कामों को करने का फैसला लिया है। तो आप क्यों मूड के भरोसे रहते हो, आपको इस समय दिमाग से काम लेना चाहिए, मन से नहीं।
अगर आसान काम करके कोई सफल हो जाता तो आज हर कोई इस दुनिया में सफल इंसान होता।

आपको बिना बहाना बनाएं अपने काम को लगन से हर रोज करते रहना है। जरूरी कामों को टालना ही आपकी सबसे बड़ी गलती है। कामों को टालने से आप सफल नहीं है असफल बनोगे।
इसलिए जरूरी कामों के लिए मूड का सहारा ना लें आप अपने मूड के मालिक बने नौकर नहीं फिर देखिए आप किस तरह मनचाहा जीवन हासिल करते हो।

इस कहानी को ध्यान से पढ़ें अगर आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करें।

Also read this story:-

धन्यवाद....!