मां के लिए शायरी!
![]() |
Mother day special quotes |
"यह ऐसा कर्ज है
जो मैं अदा नहीं कर सकता
मैं जब तक घर ना लौटू
मेरी मां सजदे मे रहती है......!
" मां का दिन नहीं होता है
मां से ही दिन होता है.....!
"यह जो मां की मोहब्बत
होती है ना,
यह सभी मोहब्बत की
मां होती है......!
डांट कर बच्चों को खुद
अकेले में रोती है,
वह मां है साहब जो
ऐसे ही होती है.....!
"मां की तरह कोई और
ख्याल रख सके,
ये तो बस खयाल
ही हो सकता है......!
"रुके तो चांद जैसी
चले तो हवाओ जैसी है
वह मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है.....!
"स्याही खत्म हो गई
मां लिखते लिखते..
उसके प्यार की दास्तान
इतनी लंबी है......!
"मां तेरी तरह हर कोई
मेरी गलती माफ नहीं करता
आंसू तो हर कोई देते हैं
पर तेरी तरह कोई मेरे
आंखों के आंसू साफ नहीं करता......!
"लोग कहते हैं कि किसी
एक के चले जाने से
जिंदगी रुक नहीं जाती
मगर लाखों लोगों के मिल
जाने से भी उस मां की कमी
पूरी नहीं होती......!
"उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कम नहीं होता.......!
"मां के बिना दुनिया की
हर चीज कोरी है,
दुनिया की सबसे सुंदर गीत
मां की लोरी है....!
"मांगने पर जहां पूरी तरह
मन्नत होती है
मां के पैरों में ही तो जन्नत होती है......!
"एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां
औरों के तो शर्ते बहुत हैं.....!
मां के ऊपर एक कविता....!
घुटनों से रेंगते रेंगते
कब पैरों पर खड़ा हुआ
तेरी ममता के छांव में
जाने कब बड़ा हुआ
काला टीका दूध मलाई
आज भी सब कुछ वैसा है
मैं ही में हूं हर जगह
मां प्यार में तेरा कैसा है
सीधा-साधा,भोला-भाला
मैं ही सबसे अच्छा हूं
कितना भी हो जाऊं बड़ा
मां..! मैं आज भी तेरा बच्चा हूं
मां आज भी मैं तेरा बच्चा हूं....!
#Happymothersday
0 Comments
If you have any questions please comment.