एक दिन मुझे गुस्सा आया। गुस्से में मैंने अपना बैग उठाया और घर से निकल पड़ा।
"मां ने मुझे रोका पर मैं नहीं रुका।"
आगे में चलता जा रहा था। अंधेरी रात थी पर मां की दुआएं साथ थी।मैं बिना सोचे समझे चला जा रहा था।
"तभी एक रिक्से वाले ने मुझे देखकर अपना रिक्सा रोका।
उसने कहा :-
कहां जाना है भईया।
मैंने कहा :-
रेलवे स्टेशन।
उसने कहा :-
आओ मैं तुम्हें छोड़ देता हूं।
मैंने कहा :-
ठीक है।
उसके बाद में रिक्से में बैठा और कुछ देर बाद स्टेशन पहुंच गया।
मैंने टिकट ली और प्लेटफॉर्म पर जाने लगा।
मैं जा ही रहा था। तभी मैंने देखा कि कुछ छोटे छोटे बच्चे भीख मांग रहें थे।
"पढ़ने-लिखने की उम्र में भीख सोचने वाली बात है ना।"
उसके बाद में प्लेटफॉर्म पर आ गया। ट्रेन आने ही वाली थी। सभी ट्रैन का इंतजार कर रहे थे।
कुछ ही समय बाद ट्रैन आ गई।
ट्रेन के रुकते ही भीड़ हो गई और सभी ट्रैन में चढ़ने लगें।
यह पहली बार था जब मैं अकेले ट्रेन में सफर कर रहा था।
मुझे नहीं पता था कि मुझे किधर जाना है।
सभी किसी न किसी काम से घर से बाहर निकलें थे और मैं गुस्सा होकर निकला था।
रात बहुत हो गई थी तो सभी सोने लगे थे।
मैंने भी सोने का सोचा।
लेकिन मुझे नींद ही नहीं आ रही थी।
"इस तरह घर से दूर।
पता नहीं कब तक चलूंगा।"
यही सोचे जा रहा था।
मुझे पता नहीं था कि मैंने ये सही किया या गलत किया।
बस मैं सोचे जा रहा था।
घर की याद आ रही थी।
डर भी लग रहा था।
मेरे बगल में ही एक बुजुर्ग बैठे थे।
मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया।
वह मेरी बातें सुनकर हंसने लगे। ओर कहा कि वापस चलें जाओ।
मैंने भी वैसा ही किया में अगले स्टेशन पर उतर गया और रात भर उसी स्टेशन पर रहा।
मैंने वहां पर बहुत से गरीब लोगों को देखा जिन्होंने खाना भी नहीं खाया था।
मैंने अपने आप को उनकी जगह रख कर देखा तब मुझे पता चला कि मेरी जिंदगी तो इनसे काफी अच्छी है।
मैंने गलत किया जो बिना सोचे समझे घर छोड़कर आ गया।
जब मैं घर पहुंचा तो मां मुझे देखकर रोने लगी।
मैं भी रोने लगा।
"पर इस दुःख में भी मुझे सुख नजर आ रहा था।"
The End
"छौड़ कर मत जाना मां-बाप को
किसी के चक्कर में मां-बाप
खिलौने तो नहीं लेकिन टूट
जरुर जातें हैं।"
Writeen by Sameer Ansari
Previous blog 👇👇
https://samstorieshindi.blogspot.com/2020/04/facebook-girlfriend-sadstatus-writeen.html?m=1
कुछ ही समय बाद ट्रैन आ गई।
ट्रेन के रुकते ही भीड़ हो गई और सभी ट्रैन में चढ़ने लगें।
यह पहली बार था जब मैं अकेले ट्रेन में सफर कर रहा था।
मुझे नहीं पता था कि मुझे किधर जाना है।
सभी किसी न किसी काम से घर से बाहर निकलें थे और मैं गुस्सा होकर निकला था।
रात बहुत हो गई थी तो सभी सोने लगे थे।
मैंने भी सोने का सोचा।
लेकिन मुझे नींद ही नहीं आ रही थी।
"इस तरह घर से दूर।
पता नहीं कब तक चलूंगा।"
यही सोचे जा रहा था।
मुझे पता नहीं था कि मैंने ये सही किया या गलत किया।
बस मैं सोचे जा रहा था।
घर की याद आ रही थी।
डर भी लग रहा था।
मेरे बगल में ही एक बुजुर्ग बैठे थे।
मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया।
वह मेरी बातें सुनकर हंसने लगे। ओर कहा कि वापस चलें जाओ।
मैंने भी वैसा ही किया में अगले स्टेशन पर उतर गया और रात भर उसी स्टेशन पर रहा।
मैंने वहां पर बहुत से गरीब लोगों को देखा जिन्होंने खाना भी नहीं खाया था।
मैंने अपने आप को उनकी जगह रख कर देखा तब मुझे पता चला कि मेरी जिंदगी तो इनसे काफी अच्छी है।
मैंने गलत किया जो बिना सोचे समझे घर छोड़कर आ गया।
जब मैं घर पहुंचा तो मां मुझे देखकर रोने लगी।
मैं भी रोने लगा।
"पर इस दुःख में भी मुझे सुख नजर आ रहा था।"
The End
"छौड़ कर मत जाना मां-बाप को
किसी के चक्कर में मां-बाप
खिलौने तो नहीं लेकिन टूट
जरुर जातें हैं।"
Writeen by Sameer Ansari
Previous blog 👇👇
https://samstorieshindi.blogspot.com/2020/04/facebook-girlfriend-sadstatus-writeen.html?m=1
0 Comments
If you have any questions please comment.