इरफान का आखिरी मैसेज!!
हैलो भाईयों-बहनो
नमस्कार
मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी।
खैर,ये फिल्म अंग्रेजी मिडियम मेरे लिए बहुत खास है सच यकीन मानिए,मेरे दिल की ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं। जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है।लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए है।उनसे वार्त्तालाप चल रही है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपकों इतिला कर दी जाएगी।
कहावत है।
"When life gives you lemon
You make lemonade"
बोलने में अच्छा लगता है।
पर सच में जब जिंदगी आपके।
हाथ में नींबू थमाती है ना तो शिकंजी।
बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आपके पास और चोइस भी
क्या है पोजीटिव रहने के अलावा। इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं कि नहीं बना पाते ये आप पर है। पर हम सब ने इस फिल्म को उसी पोजिटिविटी के साथ बनाया है और मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म आपको
"सिखाएंगी"
"हंसाएगी"
"रूलाएगी"
"और फिर हंसाएगी शायद"
Enjoy the trailer and
Be kind each other
And watch the film
And yes!!
Wait for me
Best dailouge of Irrfan khan
"रिश्तों में भरोसा मोबाइल मे
नेटवर्क ना हो तो लोग गेम
खेलने लगते हैं।
तुम कोनसा गेम खेल रही हो।"
"अबे मोहब्बत है इसलिए
तो जाने दिया।
अगर जिद्द होती तो बाहों में होती।"
"सराफत की दुनिया का किस्सा
ही खत्म अब जैसे लोग वैसे हम।"
"लकीरें बहुत अजीब होती है
खाल पर खिंच जाएं तो खून
निकाल देती है।
ओर जमीन पर खींच जाएं तो
सरहदें बना देती है।"
"चांद पर बाद में जाना जमाने वालों
पहले धरती पर तो रहना सीख लो।"
"प्यार अंधा होता है पर प्यार
में पड़ने वाले उससे भी बड़े
अंधे होते हैं।"
BEST SHAYARI FOR IFFRAN KHAN SIR
"वैसे दुनिया में आते हैं सभी
मरने के लिए,
पर असल मौत उनकी होती है
जिनका अफसोस ज़माना करें।"
"शाम ढले हर पंछी को घर
जाना पड़ता हैं
कौन खुशी से मरता है
मर जाना पड़ता है।"
"कहानी शुरू हुई है
तो खत्म भी होगी
किरदार काबिल हुए
तो याद रखें जाओगे।"
0 Comments
If you have any questions please comment.